थाइलैंड के सोंगकरान समारोहों में गयी 204 की जान
बैंकाक : थाइलैंड में वसंत के आगमन पर एक सप्ताह तक चलने वाले सोंगकरान महोत्सव के पहले चार दिन में कम से कम 204 लोगों की मौत हो गयी और 2,142 लोग घायल हो गये. पर्व के सात खतरनाक दिन के पहले तीन दिन में 161 लोगों की मौत हुई. आपदा रोकथाम विभाग के मुताबिक […]
बैंकाक : थाइलैंड में वसंत के आगमन पर एक सप्ताह तक चलने वाले सोंगकरान महोत्सव के पहले चार दिन में कम से कम 204 लोगों की मौत हो गयी और 2,142 लोग घायल हो गये. पर्व के सात खतरनाक दिन के पहले तीन दिन में 161 लोगों की मौत हुई.
आपदा रोकथाम विभाग के मुताबिक कल 488 घटनाओं में 43 लोग मारे गए और 502 घायल हुए. सबसे ज्यादा दुर्घटना कल हुई. इसमें नशे में गाड़ी चलाने (43.03 प्रतिशत) के बाद तेज गति से गाड़ी चलाने (22.34 प्रतिशत) के मामले सामने आये. अधिकतर हादसे (78.23 प्रतिशत) मोटरसाइकिल के कारण हुए.
सोंगकरान त्यौहार होली की तरह ही है लेकिन रंगों की जगह थाइलैंड के लोग बर्फ के साथ पानी में टेल्कम पाउडर मिलाते हैं. इस मौके पर वसंत का स्वागत करते हुए वे बडे-बुजुर्गो का आर्शीवाद लेते हैं.