काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीती रात एक महिला सांसद को गोली मार दी गई. फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. गृह मंत्रालय ने कहा कि मरियम कूफी को कहासुनी के बाद एक सुरक्षाकर्मी ने गोली मार दी. वह ताकड प्रांत से सांसद हैं.
मंत्रालय ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध को पकड लिया और वह इस हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. मरियम की बहन और सांसद फौजिया कूफी ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि हमला किसने किया है.