पाकिस्तान में मोदी नहीं केजरीवाल सबसे पसंदीदा नेता
लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों भारत में हो रहे चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. चर्चा है कि क्या नरेंद्र मोदी जीत जाएंगे? चुनाव के बाद भारत में स्थायित्व वाली सरकार बनेगी? क्या कांग्रेस पराजित हो जाएगी? अरविंद केजरीवाल का क्या होगा? ये ऐसे सवाल हैं, जो पाकिस्तान के लोगों के […]
लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों भारत में हो रहे चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. चर्चा है कि क्या नरेंद्र मोदी जीत जाएंगे? चुनाव के बाद भारत में स्थायित्व वाली सरकार बनेगी? क्या कांग्रेस पराजित हो जाएगी? अरविंद केजरीवाल का क्या होगा?
ये ऐसे सवाल हैं, जो पाकिस्तान के लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तान में यदि कोई भारतीय नागरिक मिल जाते हैं तो लोग उनसे सवालों का बौछार करने लग जाते हैं. खबर है कि पाकिस्तान में भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है. पाकिस्तानी हिन्दू व्यापारी हरदीप खुल्लर ने कहा, मैं केजरीवाल को फिर से दिल्ली में सरकार का नेतृत्व करते देखना चाहता हूं.