चीन में चार हाथ,चार पांव वाले बच्चे का जन्म

बीजिंग:चीन में चार हाथ और चार पांव के साथ जन्मे बच्चे के अतिरिक्त अंग शुक्रवार को ऑपरेशन करके हटा दिये गये. 15 दिन पहले पैदा हुए इस बच्चे की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. इस बच्चे का जन्म चीन के क्वांतोंग प्रांत में दो अप्रैल को हुआ था. गलोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 9:18 AM

बीजिंग:चीन में चार हाथ और चार पांव के साथ जन्मे बच्चे के अतिरिक्त अंग शुक्रवार को ऑपरेशन करके हटा दिये गये. 15 दिन पहले पैदा हुए इस बच्चे की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. इस बच्चे का जन्म चीन के क्वांतोंग प्रांत में दो अप्रैल को हुआ था. गलोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद बच्चा स्थिर है. ग्वांझो मेडिकल सेंटर के चीफ सर्जन ने बताया कि यह बिना सिर के जुड़वां बच्चे का केस था.

दोनों के शरीर जुड़े हुए थे. एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, स्थानीय अस्पतालों में महिला के गर्भ की पांच बार जांच करायी गयी थी, लेकिन डॉक्टरों ने गर्भ में कुछ भी असामान्य नहीं पाया था. साफ है कि इस मामले में डॉक्टरों से गंभीर चूक हुई है. बच्चे के पिता चेन ने स्थानीय अखबार से कहा, मेरे बच्चे की इस जन्मजात विकृति के लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैंने अपनी पत्नी का ठीक से ख्याल नहीं रखा और सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देते रहा. पत्नी को चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाने के बजाय मैं पैसा कमाने में लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version