ओबामा की यात्रा के दौरान एशिया के साथ आर्थिक रिश्तों पर रहेगा जोर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगले सप्ताह होने वाली एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आर्थिक रिश्तों पर जोर रहेगा.यात्रा का मकसद नये बाजारों तक पहुंच बनाने, निर्यात संवर्धन, सुरक्षा हितों की रक्षा और इन देशों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाना शामिल है. एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 3:23 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगले सप्ताह होने वाली एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आर्थिक रिश्तों पर जोर रहेगा.यात्रा का मकसद नये बाजारों तक पहुंच बनाने, निर्यात संवर्धन, सुरक्षा हितों की रक्षा और इन देशों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाना शामिल है. एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह बात कही.

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सूजन राइस ने व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘अगले पांच साल के दौरान आधे से अधिक वृद्धि अमेरिका से बाहर एशियाई देशों में होने की उम्मीद है. यह वह क्षेत्र है जहां अमेरिका के कई महत्वपूर्ण सहयोगी देश हैं, विकासशील और उभरती शक्तियां इनमें हैं. इसलिये चाहे नये बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने का मामला हो, निर्यात संवर्धन की बात हो, हमारे सुरक्षा हितों की रक्षा का मुद्दा हो अथवा पुराने रिश्तों और मूल्यों की मजबूती की बात हो एशियाई देश हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं.’’ राष्ट्रपति ओबामा अगले सप्ताह से एशिया की यात्रा पर होंगे. वह मलेशिया, फिलिपींस, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे, जो कि अमेरिका की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं. ओबामा की एशियाई देशों की यह पांचवीं यात्रा होगी.

Next Article

Exit mobile version