‘नैशविले’ में नजर आयेगी मिशेल ओबामा
लॉस एंजिलिस : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगले महीनें प्रदर्शित होने वाली अमेरिकी संगीतमय नाट्य श्रृंखला ‘नैशविले’ में मेहमान भूमिका (कैमियो) करती हुई नजर आएंगी. मिशेल ओबामा इस नाटक में कोन्नी ब्रिटन के साथ नजर आएंगी, जो रायना जेम्स का किरदार निभा रही हैं. कोन्नी ब्रिटन ने ही मिशेल को फोर्ट कैम्पबेल में […]
लॉस एंजिलिस : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगले महीनें प्रदर्शित होने वाली अमेरिकी संगीतमय नाट्य श्रृंखला ‘नैशविले’ में मेहमान भूमिका (कैमियो) करती हुई नजर आएंगी.
मिशेल ओबामा इस नाटक में कोन्नी ब्रिटन के साथ नजर आएंगी, जो रायना जेम्स का किरदार निभा रही हैं. कोन्नी ब्रिटन ने ही मिशेल को फोर्ट कैम्पबेल में धर्मार्थ कार्य के लिए प्रदर्शित होने वाले इस नाटक की मेजबानी के लिए राजी किया था.
पहले इस किरदार को ल्यूक व्हीलर निभाने वाले थे लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान में उनके घायल होने की सूचना मिली थी. मिशेल ने कहा कि महिलाओं को अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी करने की आजादी होनी चाहिए.