बीजिंग : चीन ने अश्लील वेबसाइटों को लेकर अभियान शुरु कर दिया है. इस अभियान के तहत 110 अश्लील वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है. अभियान का नाम क्लीनिंग द वेब 2014 दिया गया है. जानकारी स्टेट इंटरनेट इनफॉर्मेशन ऑफिस ने दी. उन्होंने बताया कि क्लीनिंग द वेब 2014 अभियान के तहत वेबचैट और साइना वीबो जैसी चीन के सोशल नेटवर्किंग सेवाओं पर मौजूद कोई 3,300 खातों को मिटा दिया गया है.
अभियान के तहत लगभग 7,000 विज्ञापनों और 200,000 अश्लील सामग्रियों को भी मिटा दिया गया है. नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इलीगल पब्लिकेशंस की ओर से कहा गया था कि अश्लील नाबालिगों और सामाजिक सरोकार को बहुत नुकसान पहुंचाती है.