लापता विमान: टाइटैनिक जहाज खोजने वाली प्रणाली के प्रयोग की योजना

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाइ विमान के मलबे का पता लगाने के लिए उस शक्तिशाली प्रणाली की मदद लेने पर विचार कर रहा है जिससे 29 वर्ष पहले टाइटैनिक जहाज को खोज निकाला गया था. ऑस्ट्रेलिया इस नई योजना पर विचार इसलिए कर रहा है क्योंकि हिंद महासागर के जल के अंदर मलबे की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 11:52 AM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाइ विमान के मलबे का पता लगाने के लिए उस शक्तिशाली प्रणाली की मदद लेने पर विचार कर रहा है जिससे 29 वर्ष पहले टाइटैनिक जहाज को खोज निकाला गया था. ऑस्ट्रेलिया इस नई योजना पर विचार इसलिए कर रहा है क्योंकि हिंद महासागर के जल के अंदर मलबे की तलाश में जुटी छोटी रोबोटिक पनडुब्बी को अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

ऑस्ट्रेलिया विमान की खोज के अगले कदम को लेकर मलेशिया, चीन और अमेरिका के साथ विचार विमर्श कर रहा है. यह विमान आठ मार्च को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था और इसमें पांच भारतीयों सहित 239 यात्री सवार थे.

Next Article

Exit mobile version