लापता विमान की तलाश जारी, मलेशिया जारी करेगा रिपोर्ट

पर्थ (कुआलालम्पुर) : मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार मलेशियाइ विमान के लापता होने के संबंध में अगले सप्ताह अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करेगी. इस बीच लापता मलेशियाइ विमान की तलाश आज भी जारी रही. उडान एमएच370 में सवार यात्रियों के परिजन के गुस्से एवं हताशा का सामना कर रहे मलेशिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 12:33 PM

पर्थ (कुआलालम्पुर) : मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार मलेशियाइ विमान के लापता होने के संबंध में अगले सप्ताह अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करेगी. इस बीच लापता मलेशियाइ विमान की तलाश आज भी जारी रही.

उडान एमएच370 में सवार यात्रियों के परिजन के गुस्से एवं हताशा का सामना कर रहे मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी. रजाक ने कल देर रात सीएनएन से कहा, हमने विशेषज्ञों के आंतरिक जांच दल को रिपोर्ट देखने का निर्देश दिया है और ऐसी संभावना है कि यह रिपोर्ट अगले सप्ताह जारी की जा सकेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि रजाक ने जांच दल से यह भी देखने को कहा है कि अगले सप्ताह इसके अलावा और क्या जानकारी सार्वजनिक तौर पर जारी की जा सकती है. वैश्विक विमानन के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन (आइसीएओ) को पहले ही रिपोर्ट भेजी जा चुकी है लेकिन इसे अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version