गूगल प्लस के प्रमुख कंपनी को अलविदा कहेंगे

न्यूयार्क: गूगल के सोशल नेटवर्किंग वेंचर गूगल प्लस के प्रमुख विवेक गुनदोत्र करीब आठ साल बाद इंटरनेट कंपनी छोड रहे हैं.गुनदोत्र गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सोशल) पद पर तैनात थे. उन्होंने गूगल प्लस छोडने की घोषणा की. गूगल ने इस सोशल वेंचर को करीब तीन साल पहले शुरु किया था.गुनदोत्र ने कहा, ‘‘मैं करीब आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:04 PM

न्यूयार्क: गूगल के सोशल नेटवर्किंग वेंचर गूगल प्लस के प्रमुख विवेक गुनदोत्र करीब आठ साल बाद इंटरनेट कंपनी छोड रहे हैं.गुनदोत्र गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सोशल) पद पर तैनात थे. उन्होंने गूगल प्लस छोडने की घोषणा की.

गूगल ने इस सोशल वेंचर को करीब तीन साल पहले शुरु किया था.गुनदोत्र ने कहा, ‘‘मैं करीब आठ साल बाद गूगल को छोडने की आज घोषणा कर रहा हूं. मैं गूगल के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने में वास्तव में भाग्यशाली रहा.’’हालांकि उन्होंने गूगल को छोडने का कोई कारण नहीं बताया और न ही उन्होंने अपने भविष्य की योजना के बारे में कुछ कहा.उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि अब आगे क्या करुंगा, लेकिन उसके बारे में बात करने के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. आज का दिन पिछले आठ साल का उत्सव मनाने का है. ’’

Next Article

Exit mobile version