नाइजीरियाई सैनिकों,इस्लामिक समूहों के बीच संघर्ष में दर्जनों की मौत

अबुजा : नाइजीरियाई सैनिकों और इस्लामिक समूहों के बीच संघषों में 40 से अधिक विद्रोहियों और चार सैनिकों की मौत हो गयी. ये संघर्ष देश के उत्तरी हिस्से में उस जगह के पास हुए जहां अपहृत लडकियों को रखे जाने की बात कही जा रही है. रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस ओलूकोलैड ने एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 10:41 AM

अबुजा : नाइजीरियाई सैनिकों और इस्लामिक समूहों के बीच संघषों में 40 से अधिक विद्रोहियों और चार सैनिकों की मौत हो गयी. ये संघर्ष देश के उत्तरी हिस्से में उस जगह के पास हुए जहां अपहृत लडकियों को रखे जाने की बात कही जा रही है.

रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस ओलूकोलैड ने एक बयान में बताया कि कल रात बोर्नो राज्य के बुलानबुली के बाहरी इलाकों में बडा संघर्ष हुआ. उन्होंने ईमेल से दिए गए एक बयान में कहा, ‘‘संघर्ष में करीब 40 आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए और 9 सैनिक घायल हो गए.’’ सेना के बयान की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कल रात दर्जनों धमाकों की आवाजें सुनी.

बुलानबुली अलागार्मो और सामबीसा जंगल के बीच स्थित है जहां अपहृत छात्रओं को रखे जाने की बात कही जा रही है. इन छात्राओं को गत 14 अप्रैल को अपहृत किया गया था. नाइजीरिया की राजधानी में 14 अप्रैल को भीडभाड वाले एक बस स्टेशन पर बम विस्फोट में कम से कम 75 लोग मारे गए थे. ये हमले अंबुजा में हुए अब तक के सबसे जानलेवा हमले थे. इस हमले के कुछ घंटों बाद अपहरण की घटना हुई थी. बोको हरम के नेता अबुबाकर शेखू ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Next Article

Exit mobile version