लापता मलेशियाई विमान की तलाश 50वें दिन भी जारी

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज 50वें दिन भी जारी है और रोबोटिक पनडुब्बी ने करीब 95 प्रतिशत निर्धारित इलाके को छान मारा है लेकिन अभी तक मलबे के बारे में कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है. आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने आज कुल करीब 57,311 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 1:36 PM

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज 50वें दिन भी जारी है और रोबोटिक पनडुब्बी ने करीब 95 प्रतिशत निर्धारित इलाके को छान मारा है लेकिन अभी तक मलबे के बारे में कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है.

आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने आज कुल करीब 57,311 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश करने की योजना बनाई है. विमान के तलाश क्षेत्र का केंद्र पर्थ के करीब 1,584 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में है. लापता विमान की तलाश का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र :जेएसीसीसी: ने बताया कि रोबोटिक पनडुब्बी ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के नीचे केंद्रित तलाश क्षेत्र का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा छान मारा है लेकिन अभी तक कोई भी उपयोगी वस्तु नहीं मिली है.

लापता विमान की जारी तलाश में आज आठ सैन्य विमान और 11 जहाज मदद कर रहे हैं. इससे पहले ब्लूफिन को कल अपना 13वां अभियान रोकना पडा था और सॉफ्टवेयर संबंधी किसी समस्या के कारण पनडुब्बी सतह पर लौट आई थी. सॉफ्टवेयर की फिर से सेटिंग किए जाने की आवश्यकता के कारण यह अभियान रक गया था.

Next Article

Exit mobile version