लापता विमान खोजने के काम में लगे रोबोट पनडुब्बी का 14 वां अभियान पूरा

पर्थ : मलेशियाई एयरलाइंस विमान का पता लगाने के काम में लगे रोबोट पनडुब्बी ने आज अपना 14 वां अभियान पूरा कर लिया जबकि खराब मौसम के कारण हवाई और सतह पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. अभी तक विमान के मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है. तलाशी के लिये सोनार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 1:09 PM

पर्थ : मलेशियाई एयरलाइंस विमान का पता लगाने के काम में लगे रोबोट पनडुब्बी ने आज अपना 14 वां अभियान पूरा कर लिया जबकि खराब मौसम के कारण हवाई और सतह पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. अभी तक विमान के मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है. तलाशी के लिये सोनार से सुसज्जित अमेरिकी नौसेना के ब्लूफिन.21 दक्षिण हिंद महासागर के इलाके में अभियान केन्द्रित किया है जहां चार ध्वनिक संकेत मिले थे. इससे अधिकारियों में उम्मीद बंधी थी कि संभवत: विमान का ब्लैक बॉक्स वहां पर हो.

पर्थ स्थित ज्वाइंट एजेंसी कोर्डिनेशन सेन्टर :जेएएसी: ने एक बयान में कहा कि समुद्र तल पर विमान का पता लगा रहे ब्लूफिन-21 ने अपना 14 वां अभियान पूरा कर लिया और उम्मीद है कि आज सुबह वह अपने 15 वें अभियान पर निकलेगा. विमान के तलाशी का काम आज अपने 51 वें दिन में प्रवेश कर गया. समुद्र के भीतर पोत ने धीरे-धीरे समुद्र तल का लगभग 95 फीसदी तलाश पूरा कर लिया है. लेकिन अभी तक, लापता विमान एमएच 370 विमान का कुछ पता नहीं चल सका है.

बयान में कहा गया है कि अभी तक लापता विमान के बारे में कोई संकेत नहीं मिल सका है. उसमें उम्मीद जतायी गयी है कि ब्लूफिन-21 समुद्र के भीतर तलाशी अभियान पूरा कर लेगी और 15 वें अभियान के दौरान आसपास के इलाकों में तलाशी चलाया जायेगा. इसमें बताया गया है कि खराब मौसम के कारण हवा और सतह पर तलाशी अभियान को आज के लिए स्थगित रखा गया है. कुआलालंपुर से उडान भरने के बाद बीजिंग जा रहा मलेशियाई एयरलाइंस एमएच370 विमान रहस्यमय परिस्थितियों में आठ मार्च को लापता हो गया था. इस विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें से पांच भारतीय, एक भारतीय कनाडाई और 154 चीनी नागरिक यात्रा कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version