हामिद मीर पर हमले के विवाद के बीच शरीफ ने आईएसआई की तारीफ की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में टीवी पत्रकार हामिद मीर पर हमले को लेकर खडे हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज खुफिया एजेंसी आईएसआई की तारीफ की. एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि जनता की रक्षा के लिए सभी संस्थाएं मिलजुलकर काम करती रहेंगी. एक आधिकारिक बयान में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 8:31 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में टीवी पत्रकार हामिद मीर पर हमले को लेकर खडे हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज खुफिया एजेंसी आईएसआई की तारीफ की. एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि जनता की रक्षा के लिए सभी संस्थाएं मिलजुलकर काम करती रहेंगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ने देश की रक्षा सुनिश्चित करने में आईएसआई के प्रयासों की तारीफ की.’’ शरीफ की टिप्पणी उस वक्त आई है जब पिछले सप्ताह मीर पर हमले को लेकर विवाद खडा हो गया था. मीर के भाई ने आईएसआई में मौजूद कुछ तत्वों और इसके प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इस्लाम को इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया.

हामिद मीर ने बीते शनिवार को एक साक्षात्कार में इस हमले को लेकर आईएसआई प्रमुख को जिम्मेदार नहीं बताया, हालांकि उन्होंने ‘आईएसआई के भीतर आईएसआई’ पर अंगुली उठाई.

Next Article

Exit mobile version