9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया : हमलों में 59 लोगों की मौत, निगरानी संस्था करेगी क्लोरीन के प्रयोग की जांच

दमिश्क: सीरिया के दमिश्क और होम्स में हुए हमलों में आज कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर एक अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था ने कहा है कि वह देश में क्लोरीन के कथित उपयोग की जांच करेगी. इसबीच संसद के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति पद […]

दमिश्क: सीरिया के दमिश्क और होम्स में हुए हमलों में आज कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर एक अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था ने कहा है कि वह देश में क्लोरीन के कथित उपयोग की जांच करेगी.

इसबीच संसद के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए और चार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. देश में गृहयुद्ध और इसके कारण सीरिया का बडा हिस्सा उनके नियंत्रण क्षेत्र से बाहर होने के बावजूद राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता में वापसी करने की पूरी संभावना है.

सरकारी संवाद समिति ‘सना’ की खबर के अनुसार, आज सुबह विद्रोहियों ने राजधानी के शगुर में मोर्टार शेल्स दागे जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई.प्रांत के गवर्नर ने एएफपी को बताया कि घटना के कुछ ही घंटों बाद सीरिया के होम्स शहर में एक कार बम विस्फोट हुआ और कुछ देर बाद उसी स्थान पर एक रॉकेट फटा.

गवर्नर तलाल बराजी ने बताया कि जहरा में हुए दोनों हमलों में 45 लोग मारे गए. उन्होंने बताया कि कार बम विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि रॉकेट विस्फोट में नौ लोग मारे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें