विस्फोट में पांच पाक तालिबान की मौत
पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोट में पाकिस्तान तालिबान के कम से कम पांच उग्रवादी मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए. मारे गए उग्रवादियों में एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है. विस्फोट अफगान सीमा के समीप दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के लाढा तहसील के शाकतोई इलाके में […]
पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोट में पाकिस्तान तालिबान के कम से कम पांच उग्रवादी मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए. मारे गए उग्रवादियों में एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है.
विस्फोट अफगान सीमा के समीप दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के लाढा तहसील के शाकतोई इलाके में हुआ.सरकारी सूत्रों ने बताया कि तालिबान कमांडर तथा उसके चार सहयोगियों को लेकर जा रहा वाहन सडक किनारे लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया. एक अधिकारी ने बताया कि बम में संभवत: रिमोट से विस्फोट किया गया.
विस्फोट में तालिबान कमांडर आमिर हमजा और चार अन्य उग्रवादी मारे गए.घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया है. सभी घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. सुरक्षा बलों ने इस मामले में खोजबीन अभियान शुरु कर दिया है.