अमेरिका : बाढ़ में घिरे सैकडों लोगों को बचाया गया

अमेरिका : मिडवेस्ट में आए आंधी तूफान के बाद खराब मौसम और भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा और अलबामा के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी और लोगों को छतों या अटारियों पर चढ़कर अपनी जान बचाने को मजबूर होना पडा. पैनहैंडल में कल सडकें बाढ़ के पानी के चलते बुरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 10:48 AM

अमेरिका : मिडवेस्ट में आए आंधी तूफान के बाद खराब मौसम और भारी बारिश के कारण फ्लोरिडा और अलबामा के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी और लोगों को छतों या अटारियों पर चढ़कर अपनी जान बचाने को मजबूर होना पडा.

पैनहैंडल में कल सडकें बाढ़ के पानी के चलते बुरी तरह टूट गयीं. एक राजमार्ग का हिस्सा धंस जाने से एक कार और ट्रक 25 फीट नीचे गिर गए. पूरा क्षेत्र जलमग्न होने और कारों के पलट जाने के कारण बाढ़ से लोगों को बचाने का कार्य मुश्किल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से घिरे इलाकों में असहाय लोगों को बचाने के लिए नौकाएं भेजी गई थी. तेज तूफान के कारण लगभग 30,000 लोग बिजली के बिना थे. फ्लोरिडा की एक महिला की कार गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. अलबामा में फिश रिवर : मार्लो अग्निशमन और बचाव दल के कप्तान डेविड स्पीज ने बताया कि उनके दल ने दो महिलाओं और एक बच्चे को एक घर की अटारी में फंसे पाया.

Next Article

Exit mobile version