बीजिंग : भारत कला और संस्कृति पर प्रदर्शनी और नृत्य प्रस्तुति के साथ अगले सप्ताह से तिब्बत की राजधानी ल्हासा सहित चीन के प्रमुख शहरों में अपना सबसे बडा सांस्कृतिक महोत्सव शुरु करेगा. सांस्कृतिक महोत्सव भारत की झलक में भारतीय मंचीय कला, आधुनिक भारतीय कला की प्रदर्शनी और भारत के बौद्ध धरोहर तथा चीन के साथ इसके संबंध पर दृश्य श्रव्य तथा फोटोग्राफिक प्रदर्शनी प्रस्तुत की जाएगी.
इसकी शुरुआत शंघाई में सात मई को दो दिवसीय आयोजन के साथ होगी जिसमें चेन्नई का चर्चित कलाक्षेत्र डांस ट्रूप हिस्सा लेगा. यही नृत्य मंडली यहां 11 और 12 मई को भी कार्यक्रम पेश करेगी और फिर चेंगदू जाएगी. इसी तरह के कार्यक्रम 12 शहरों में आयोजित किये जाएंगे. इसे चीन में भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव कहा जा रहा है.