मैक्सिको में भूकंप के तेज झटके…जानिए कहां था इसका केन्द्र
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको ने पश्चिमी प्रशांत तट में 5.8 तीव्रता के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर आए.इसका केन्द्र जलीस्को और कोलिमा राज्य की सीमा के निकट तट से 30 […]
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको ने पश्चिमी प्रशांत तट में 5.8 तीव्रता के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर आए.इसका केन्द्र जलीस्को और कोलिमा राज्य की सीमा के निकट तट से 30 किलोमीटर दूर था.