चीन:रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला,छह घायल

बीजिंग : दक्षिणी चीनी शहर गुआंगझोउ शहर में एक रेलवे स्टेशन पर चाकूधारी चार लोगों ने आज दो महिलाओं और एक विदेशी नागरिक सहित छह लोगों को हमला कर घायल कर दिया. करीब दो महीने में रेलवे स्टेशन पर चाकूओं से किया गया यह तीसरा हमला है, पहले दो हमलों के लिए अधिकारियों ने शिंजियांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:35 PM

बीजिंग : दक्षिणी चीनी शहर गुआंगझोउ शहर में एक रेलवे स्टेशन पर चाकूधारी चार लोगों ने आज दो महिलाओं और एक विदेशी नागरिक सहित छह लोगों को हमला कर घायल कर दिया. करीब दो महीने में रेलवे स्टेशन पर चाकूओं से किया गया यह तीसरा हमला है, पहले दो हमलों के लिए अधिकारियों ने शिंजियांग प्रांत के उग्रवादियों को जिम्मेदार बताया था. करीब साढे ग्यारह बजे सफेद टोपी पहने चार लोग रेलवे स्टेशन के बीचोबीच आ गए और बिना किसी कारण के लोगों को चाकू मारना शुरु कर दिया. गुआंगझोउ रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ को बताया कि पश्चिमी देश के एक नागरिक सहित कम से कम दो महिलाएं और तीन पुरुष इस हमले में घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि घायलों को लगे जख्म जानलेवा नहीं हैं. अखबार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि स्टेशन पर कुल चार हमलावर थे. सभी ने सफेद टोपी और शर्ट पहनी हुई थी. उनके हाथों में लंबे छुरे थे. खबर के अनुसार, एक हमलावर मौके पर मारा गया, एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो भाग निकले. भागने हुए दो हमलावरों में से एक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. गुआंगझोउ पुलिस ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि व्यस्त रेलवे स्टेशन पर हुए हमले के तुरंत बाद पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार कर घायल कर दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल हुए हमलावर कद में छोटा है, उसने सफेद टोपी, शर्ट और जीन्स पहनी हुई है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह हमले जिसने भी किए हैं, और जिस भी कारण से किया है, चीन सरकार देश के लोगों की संपत्ति, जीवन और सामाजिक स्थिरता की रक्षा के जिए कडी कार्रवाई करते हुए इससे निपटेगी.’’ सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा कि घायलों में से दो लोगों को पीठ पर, एक को हाथ पर और चौथे को गर्दन पर जख्म लगे हैं. जिआंग्सी प्रांत निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध को गोली मारी थी. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version