सिडनी : पापुआ न्यू गिनी के बुगेनविल द्वीप में आज 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.अपतटीय भूकंप पांगुना शहर के 96 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में इस तरह के भूकंप सामान्य हैं जो तथाकथित प्रशांत ‘‘अग्नि वलय’’ पर स्थित है. यह टेक्टोनिक प्लेटों के बीच रगड के चलते भूकंपीय गतिविधियों के लिए अनुकूल क्षेत्र है. जीओसाइंस ऑस्ट्रेलिया में भूकंप विज्ञानी हुघ ग्लैनविले ने कहा, ‘‘यह उस क्षेत्र के लिए बिल्कुल सामान्य सी बात है.’’