घाना:हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन की मौत
अकरा : कुल 8 यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर घाना के पश्चिमी तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. घाना का पश्चिमी तट तेल उद्योग के लिए जाना जाता है. घाना के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता एम’बेवाइन एतिन्तांदे ने बताया ‘‘तीन लोगों के मारे जाने […]
अकरा : कुल 8 यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर घाना के पश्चिमी तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. घाना का पश्चिमी तट तेल उद्योग के लिए जाना जाता है. घाना के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता एम’बेवाइन एतिन्तांदे ने बताया ‘‘तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.’’
उन्होंने बताया कि कल हुए इस हादसे में चार लोगों को बचा लिया गया और एक लापता है. घाना के जॉए एफएम रेडियो स्टेशन ने ऑनलाइन खबर दी है कि हेलीकॉप्टर में घाना के पांच नागरिक तथा ब्रिटेन, फ्रांस और नाइजीरिया के एक एक नागरिक थे. जॉय एफएम द्वारा नागरिकों की बताई गई राष्ट्रीयता की एतिन्तांदे पुष्टि नहीं कर सके. प्रवक्ता के अनुसार, समझा जाता है कि हेलीकॉप्टर में बैठे लोग तेल उद्योगकर्मी थे.