वाशिंगटन : मार्च में फ्लोरिडा हवाई अड्डे की ओर जा रहा एक अमेरिकी विमान रिमोट से संचालित विमान से टकराते टकराते बचा था. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह घटना 22 मार्च को उस समय हुयी जब यूएस एयरवेज का 50 सीटों वाला एक विमान सीआरजे 200 नार्थ करोलिना के चारलोट से फ्लोरिडा के टैलाहसी जा रहा था. हवाई अड्डे से करीब 8 किमी दूर विमान ड्रोन के बेहद करीब आ गया.
यह ड्रोन लगभग 700 मीटर की उंचाई पर नियमों की अनदेखी करते हुये उड रहा था. कोई भी विमान अगर हवाईअड्डे के समीप हो तो उसे इस बारे में हवाई अड्डे को जानकारी देनी होती है. एफएए मामले की जांच कर रह है लेकिन वह विमान या इसके संचालक के बारे में पता नहीं कर पाया. एफएए के मानव रहित विमान प्रणाली एकीकरण कार्यालय (अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स इन्टीग्रेशन ऑफिस) के प्रबंधक जिम विलियम्स ने पहली बार सैन फ्रांसिस्को में बृहस्पतिवार को अपने भाषण में इस घटना का जिक्र किया था.