संयुक्त राष्ट्र ने विवादित जलक्षेत्र को लेकर वियतनाम,चीन से की शांति की अपील
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चीन और वियतनाम से दक्षिण चीन सागर के विवादित जलक्षेत्र को लेकर ‘अत्यधिक संयम बरतने’ की अपील की है.संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कल यहां एक संक्षिप्त बयान में बताया कि बान ने ‘‘दक्षिण चीन सागर में बढते तनाव, विशेषकर चीन और […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चीन और वियतनाम से दक्षिण चीन सागर के विवादित जलक्षेत्र को लेकर ‘अत्यधिक संयम बरतने’ की अपील की है.संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कल यहां एक संक्षिप्त बयान में बताया कि बान ने ‘‘दक्षिण चीन सागर में बढते तनाव, विशेषकर चीन और वियतनाम के बीच बढते तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की.’’
प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संबंधित पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के माध्यम से एवं संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र (चार्टर) समेत अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरुप अपने विवाद का हल करने की अपील की.’’ दोनों साम्यवादी देशों के बीच हाल ही में तनाव और बढ गया जब पिछले हफ्ते चीन ने विवादित जलक्षेत्र में खनन करने के लिए ड्रिलिंग रिग मशीन भेजने की एकतरफा घोषणा की.पिछले कुछ दिनों में खनन कुएं के पास चीनी एवं वियतनामी जहाजों के बीच टकराव देखा गया. दोनों पक्षों ने तनाव बढने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया है.