इराक में हिंसा, 20 मरे, 40 घायल
बगदाद:उग्रवादी नियंत्रणवाले शहर फलूजा में गोलाबारी, एक आत्मघाती हमले और गोलीबारी की घटनाओं ने इराक में 20 लोगों की जान ले ली. शहर के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर अहमद शामी ने बताया कि पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से सरकार विरोधी तत्वों में नियंत्रण में मौजूद फलूजा में हुई गोलाबारी में 11 लोग मारे […]
बगदाद:उग्रवादी नियंत्रणवाले शहर फलूजा में गोलाबारी, एक आत्मघाती हमले और गोलीबारी की घटनाओं ने इराक में 20 लोगों की जान ले ली. शहर के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर अहमद शामी ने बताया कि पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से सरकार विरोधी तत्वों में नियंत्रण में मौजूद फलूजा में हुई गोलाबारी में 11 लोग मारे गये और 20 लोग घायल हो गये. इसके अलावा उत्तरी बगदाद के तरमिया कस्बे के चेकप्वाइंट पर आत्मघाती हमलावर ने एक वाहन को उड़ा दिया जिसमें सात लोग मारे गये और कम से कम 20 लोग घायल हो गये. उत्तरी प्रांत निनेवेह में हुई गोलीबारी की एक अन्य घटना में दो लोगों की मौत हो गयी.