भारत, नेपाल गृह सचिव स्तर की वार्ता शुरु
काठमांडो: भारत और नेपाल के बीच यहां गृह सचिव स्तर की वार्ता शुरु हो गई जिसमें भारत सुरक्षा और दोनों देशों के मध्य खुली सीमा के प्रभावी प्रबंधन का विषय भी उठ सकता है. दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्तर की तीन दिनों तक चलने वाली वार्ता में भारतीय दल का नेतृत्व गृह सचिव […]
काठमांडो: भारत और नेपाल के बीच यहां गृह सचिव स्तर की वार्ता शुरु हो गई जिसमें भारत सुरक्षा और दोनों देशों के मध्य खुली सीमा के प्रभावी प्रबंधन का विषय भी उठ सकता है.
दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्तर की तीन दिनों तक चलने वाली वार्ता में भारतीय दल का नेतृत्व गृह सचिव आर के सिंह और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यहां के गृह सचिव नवीन कुमार घिमिरी कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि नेपाली सुरक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने के बारे में प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भारतीय शिष्टमंडल की ओर से नेपाली पक्ष से भारत की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखने का आग्रह किया जायेगा क्योंकि दोनों देशा के बीच खुली सीमा है.
अधिकारियों ने कहा कि 13 सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल बैठक में हिस्सा लेने के लिण् यहां कल पहुंचा. इस बैठक में अवैध व्यापार, जाली मुद्रा एचं अन्य विषयों पर चर्चा की जा सकती है.बैठक में नेपाल में भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद और राजनीतिक दूत पीयूष श्रीवास्तव भी हिस्स ले रहे हैं.
भारत पहले भी नेपाल के माध्यम से देश में घुसपैठ करने के नये रास्तों को चुने जाने के विषय पर उसको अपनी चिंताओं से अवगत करा चुका है.भारत और नेपाल के बीच आखिरी गृह सचिव स्तर की वार्ता जनवरी 2012 में नई दिल्ली में हुई थी.