22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन: हिंसा के बीच जनमत संग्रह

दोनेत्स्क (यूक्रेन) : पूर्वी यूक्रेन में रविवार को रूस समर्थक विद्रोहियों ने स्वतंत्रता दिवस पर मतदान किया, जिसकी कीव ने क्रेमलीन समर्थित आपराधिक तमाशा बता कर आलोचना की. आशंका है कि इस मतदान के कारण गृहयुद्ध शुरू हो सकता है जो अंतत: पूर्व सोवियत गणतंत्र देश के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. इस […]

दोनेत्स्क (यूक्रेन) : पूर्वी यूक्रेन में रविवार को रूस समर्थक विद्रोहियों ने स्वतंत्रता दिवस पर मतदान किया, जिसकी कीव ने क्रेमलीन समर्थित आपराधिक तमाशा बता कर आलोचना की. आशंका है कि इस मतदान के कारण गृहयुद्ध शुरू हो सकता है जो अंतत: पूर्व सोवियत गणतंत्र देश के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.

इस पूरे मामले में रूस का समर्थन करनेवाले लोगों के साथ अंतिम लड़ाई में पश्चिमी देश यूक्रेन की सरकार का समर्थन कर रहे हैं और जोर दे रहे हैं कि दोनेत्स्क और लुगान्स्क प्रांतों में हो रहा जनमत संग्रह अवैध है और उसे मान्यता नहीं मिलेगी. क्षेत्र के महत्वपूर्ण शहर स्वाव्यन्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक टीवी टावर पर हथियारबंद विद्रोहियों ने कब्जा करना चाहा जिससे फिर संघर्ष हो गया. अन्य स्थानों पर माहौल बहुत तनावपूर्ण है.

* अलग हुए पुतिन

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस आपराधिक तमाशे का आयोजन करनेवालों ने संविधान और यूक्रेन के कानून का उल्लंघन किया है. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने पूर्वी यूक्रेन में हो रहे इस जनमत संग्रह को अवैध करार दिया है. हालांकि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने जनमत संग्रह से स्वयं को औपचारिक तौर पर अलग कर लिया और इसे स्थगित करने की भी मांग की थी, लेकिन विद्रोहियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

* शांतिपूर्ण मतदान

विद्रोहियों के नियंत्रणवाले करीब एक दर्जन शहरों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. क्या आप पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ दोनेत्स्क की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं? इस सवाल पर ज्यादातर लोगों का जवाब था हां. और यही कहानी पडोसी प्रांत लुगान्स्क में भी दोहरायी गयी.

* साथ में विरोध भी हुआ

रिपब्लिक ऑफ दोनेत्स्क के प्रवक्ता किरिल रुदेन्को ने कहा, पूर्वी यूक्रेन में कुछ लोगों ने मतदान का विरोध भी किया. बताया कि दोपहर दो बजकर 30 मिनट तक 10 लाख जनसंख्यावाली प्रांतीय राजधानी में करीब 30 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने कहा, कहीं से किसी बड़ी अनहोनी की सूचना नहीं है. यूक्रेन की कुल 4.6 करोड़ जनसंख्या में से 70 लाख लोग इन दोनों प्रांतों में रहते हैं.

दोनेत्स्क निवासी एनातोली कोज्लोवस्की ने कहा, यह कुछ लोगों के समूह द्वारा किया जा रहा यह अवैध काम है, जिन्होंने प्रशासनिक भवनों पर कब्जा कर लिया है और हथियार लेकर घूम रहे हैं. कीव सरकार इसका विरोध कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें