यूक्रेन में अवैध जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देते: अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा कि वह इस सप्ताहांत पूर्वी यूक्रेन में कराए गए अवैध जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि दोनेत्स्क और लुगान्स्क में रुस समर्थक तत्वों की ओर से कराया गया जनमत संग्रह यूक्रेन में फिर से विभाजन करने और अस्थिरता पैदा […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा कि वह इस सप्ताहांत पूर्वी यूक्रेन में कराए गए अवैध जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि दोनेत्स्क और लुगान्स्क में रुस समर्थक तत्वों की ओर से कराया गया जनमत संग्रह यूक्रेन में फिर से विभाजन करने और अस्थिरता पैदा करने का एक प्रयास है.
उन्होंने कहा, हम इस अवैध जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देते. यह यूक्रेनी कानून के तहत अवैध है.