दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच अमेरिका करेगा चीनी सैन्य प्रमुख की अगवानी
वाशिंगटन : चीनी सेना प्रमुख चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के तहत आज अमेरिकी युद्धपोतों के दौरे पर जाएंगे. उनकी यह अमेरिका यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब बीजिंग और उसके दक्षिण पूर्वी एशियाई पडोसियों के बीच भूभागीय विवाद के चलते तनाव बढ रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चीन और वियतनाम के […]
वाशिंगटन : चीनी सेना प्रमुख चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के तहत आज अमेरिकी युद्धपोतों के दौरे पर जाएंगे. उनकी यह अमेरिका यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब बीजिंग और उसके दक्षिण पूर्वी एशियाई पडोसियों के बीच भूभागीय विवाद के चलते तनाव बढ रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चीन और वियतनाम के बीच बढते नौवहन विवाद का मुद्दा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल फांग फेंगशुई की उनके समकक्ष जनरल मार्टिन डेम्प्से के साथ बातचीत में उठने की संभावना है.
चीन और वियतनाम के बीच विवाद तब शुरु हुआ जब बीजिंग ने कहा कि वह गहरे पानी में तेल के उत्खनन का काम दक्षिण चीन सागर के विवादित इलाके में करेगा। इस पर हनोई ने कहा कि चीनी पोत ने उसके गश्त करने वाले पोतों से टकराए और उन पर पानी की धार छोडी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव फैल गया. फांग का दौरा सैनडियागो से शुरु हो रहा है जहां वह एक विमान वाहक ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ पोत, एक लडाकू पोत ‘यूएसएस कोरोनाडो’ तथा एक मरीन कोर भर्ती डिपो जाएंगे. बृहस्पतिवार को पेंटागन में अमेरिकी सेना फांग के सम्मान में एक समारोह करेगी जहां वह डेम्प्से से बातचीत करेंगे और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.