बोको हराम पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा कि वह नाइजीरिया में करीब 200 स्कूली छात्राओं का अपहरण करने वाले आतंकवादी समूह बोको हराम पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी एएपी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा, ‘‘सरकार बोको हराम को आतंकवादी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 1:28 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा कि वह नाइजीरिया में करीब 200 स्कूली छात्राओं का अपहरण करने वाले आतंकवादी समूह बोको हराम पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी एएपी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा, ‘‘सरकार बोको हराम को आतंकवादी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरु करने के लिए कदम उठा रही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘समूह द्वारा करीब 200 स्कूली छात्राओं को बंधक बनाने से पूरी दुनिया स्तब्ध एवं भयभीत है.’’ एबॉट ने कहा, ‘‘इस तरह का कदम उठाकर, ऑस्ट्रेलिया भी अंतरराष्ट्रीय भागीदारों, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और नाइजीरिया के साथ शामिल हो जाएगा.’’ विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टेन ने भी इस कदम का समर्थन किया और कहा कि उनकी पार्टी भी अपहरण को लेकर बेहद चिंतित है.

Next Article

Exit mobile version