आपका कपडा जब हर सेकेंड बदलेगा अपना रंग

वाशिंगटन: कल्पना कीजिए कि रंग बदलने वाले आपके कपडे आपको गिरगिट की तरह रंग बदलने जैसा बना दें तो आपको कैसा लगेगा.बुडापेस्ट के एक कपडा डिजायनर ने एक ऐसा कपडा बनाने का दावा किया है जो सेकंडों में रंग बदल सकता है. ज्यूडिट एस्टर कारपैटी की अध्यक्षता वाली इस परियोजना के तहत, कपडे में आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 5:49 PM

वाशिंगटन: कल्पना कीजिए कि रंग बदलने वाले आपके कपडे आपको गिरगिट की तरह रंग बदलने जैसा बना दें तो आपको कैसा लगेगा.बुडापेस्ट के एक कपडा डिजायनर ने एक ऐसा कपडा बनाने का दावा किया है जो सेकंडों में रंग बदल सकता है. ज्यूडिट एस्टर कारपैटी की अध्यक्षता वाली इस परियोजना के तहत, कपडे में आवाज और सेंसर लगाया गया है.

‘गिजमोडो’ ने खबर दी कि इस परियोजना में 12 वोल्ट आपूर्ति के साथ एक आडरूइनो और चार इंडस्टरीयल 24 वोल्ट डीसी बिजली आपूर्ति नियंत्रित करने वाले 20 कस्टम पिंट्रिड सर्किट बोर्ड शामिल हैं जो निक्रोम तार वाले दो टेक्सटाइल वूवन को गर्म करे. कारपैटी ने कहा, ‘‘मेरा इरादा यह खोजने का था कि मैं डिजिटल मीडिया की दुनिया को वस्त्र कला में कैसे लेकर आउं.’’

Next Article

Exit mobile version