पाक: मोटरसाइकिल बम विस्फोट,16 घायल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के एक व्यस्त बाजार में मोटरसाइकिल में लगाए गए बम के विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट कल पुराना शहर इलाके में कॉलेज मार्ग पर स्थित एक मशहूर रेस्तरां के बाहर हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2014 12:57 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के एक व्यस्त बाजार में मोटरसाइकिल में लगाए गए बम के विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट कल पुराना शहर इलाके में कॉलेज मार्ग पर स्थित एक मशहूर रेस्तरां के बाहर हुआ.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया. इस विस्फोट में लगभग 5 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस विस्फोट की वजह से कई इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए. अन्य पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस विस्फोट का निशाना रेस्तरां के मालिक पर था क्योंकि उसे उगाही में शामिल कई आतंकी समूहों से धमकियां मिल रही थीं.

Next Article

Exit mobile version