नशे की हालत में कोलंबो हवाई अड्डे पर एक भारतीय गिरफ्तार
कोलंबो: कोलंबो हवाई अड्डे पर एक 54 वर्षीय भारतीय को कथित रुप से नशे की हालत में पाए जाने पर हिरासत में लिया है.व्यक्ति को नशे की हालत में हवाईअड्डा कर्मियों ने र्दुव्यवहार करते हुए तब पकडा जब वह कोलंबों से मुंबई जाने वाले विमान में चढने की कोशिश कर रहा था. भारतीय व्यक्ति की […]
कोलंबो: कोलंबो हवाई अड्डे पर एक 54 वर्षीय भारतीय को कथित रुप से नशे की हालत में पाए जाने पर हिरासत में लिया है.व्यक्ति को नशे की हालत में हवाईअड्डा कर्मियों ने र्दुव्यवहार करते हुए तब पकडा जब वह कोलंबों से मुंबई जाने वाले विमान में चढने की कोशिश कर रहा था. भारतीय व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है और उसे हवाईअड्डा पुलिस को सौंप दिया गया है.