कैमरन ने भाजपा की चुनावी जीत पर मोदी को दी बधाई

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर आज बधाई दी और कहा कि वह भारत की अगली सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत के चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी, आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2014 5:35 PM

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर आज बधाई दी और कहा कि वह भारत की अगली सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत के चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी, आपको बधाई. ब्रिटेन भारत साङोदारी से अधिकतम हासिल करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं.’’ वह दुनिया के उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने सबसे पहले मोदी को बधाई दी है.

डॉउनिंग स्टरीट से आधिकारिक बयान बाद में जारी किया जाएगा लेकिन ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के घनिष्ठ संबंध पर अपना बयान जारी किया.

विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी और भाजपा को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं तथा आगामी महीनों में भारत के साथ गहरी साङोदारी के साथ काम करने के प्रति आशान्वित हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘81.5 करोड योग्य मतदाताओं, 915,000 मतदान केंद्रों और पांच सप्ताह के दौरान नौ चरण तक चले मतदान के साथ भारत ने दुनिया में सबसे बडे संसदीय लोकतंत्र का जश्न मनाया. ’’ प्रवासी भारतीयों के मामलों की पैरोकार सांसद प्रीति पटेल ने भी ब्रिटिश गुजराती समुदाय की ओर से मोदी को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version