वाशिंगटन : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की चुनावी जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए प्रतिष्ठित अमेरिकी थिंक टैंक और विशेषज्ञों ने कहा कि इस जीत ने मोदी को भारतीय राजनीति की ‘नई परिभाषा’ लिखने का मौका दिया है.
कार्नेजी इन्डावमेंट फोर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टेलिस ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक जीत केवल मोदी की जीत नहीं है बल्कि भारतीय जनता की जीत है जिसने आर्थिक कुप्रबंधन और नीतिगत जडता के खिलाफ खुलकर एक संदेश दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मोदी का निर्वाचन भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याओं को ठीक करने की दिशा में नई राह खोलेगा और ऐसा हुआ तो यह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छी खबर है.’’
टेलिस ने साथ ही कहा कि मोदी का निर्वाचन अमेरिकी कंपनियों के लिए अच्छी खबर हो सकती है लेकिन अमेरिका को मोदी के निर्वाचन का लाभ बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण के लिए उठाने को लेकर अब भी बहुत कुछ करने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जैसा कई दशक पहले किया था, पूर्ण बहुमत वाली अकेली पार्टी के साथ मोदी को भारतीय राजनीतिक को पुन: परिभाषित करने का मौका मिला है. और अगर मोदी अपने जीत के फॉमूर्ले पर कायम रहते हैं तो वह आने वाले लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं.’’