पाकिस्तान:बम धमाकों में एक सैनिक की मौत,तीन अन्य घायल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मोहमंद जनजातीय एजेंसी में आज दो बम विस्फोटों में कम से कम एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य सैनिक एवं दो नागरिक घायल हुए. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि अफगान सीमा से सटे ममाम गाट नवापास रोड आज तडके दो बम धमाके हुए. ये बम सडक किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 12:46 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मोहमंद जनजातीय एजेंसी में आज दो बम विस्फोटों में कम से कम एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य सैनिक एवं दो नागरिक घायल हुए. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि अफगान सीमा से सटे ममाम गाट नवापास रोड आज तडके दो बम धमाके हुए.

ये बम सडक किनारे लगाए गए थे. बम धमाके में दो नागरिक भी घायल हुए. किसी भी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस तरह के धमाके के लिए अक्सर तालिबान पर आरोप लगते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version