21 वर्ष से कम उम्र के लोग नहीं खरीद पाएंगे सिगरेट

न्यूयार्क : न्यूयार्क में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से नई पहल की गई है जिसके तहत अब 21 वर्ष से कम उम्र के लोग सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे. इस कानून पर पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के दूसरे कार्यकाल के समाप्त होने से कुछ ही समय पूर्व 19 नवंबर को हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 1:02 PM

न्यूयार्क : न्यूयार्क में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से नई पहल की गई है जिसके तहत अब 21 वर्ष से कम उम्र के लोग सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे. इस कानून पर पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के दूसरे कार्यकाल के समाप्त होने से कुछ ही समय पूर्व 19 नवंबर को हस्ताक्षर किया गया था.

पड़ोसी नोलिटा (नार्थ ऑफ लिट्ल इटली) में सिगरेट, समाचार पत्र, कैंडी, कॉफी और केक बेचने वाली छोटी दुकानों के प्रवेश द्वार पर अब 21 साल से नीचे के लोगों को तंबाकू निषेध की चेतावनी लगी है. जिनके पास उम्र बताने वाला वैध पहचान पत्र नहीं होता उन्हें तंबाकू नहीं दिया जा सकता. दुकानदार किसी को भी सिगरेट देने से पूर्व उनके पहचानपत्र की जांच करते हैं.

यह कानून तंबाकू से जुडे अन्य उत्पादों पर भी लागू होगा. शहर में सिगरेट पीने वालों में कमी लाने के उद्देश्य से यह ताजा पहल की गई है. 29 अप्रैल से रेस्त्राओं, बार, उद्यानों या चौराहों सहित शहर के सार्वजनिक स्थानों और समुद्री तटों पर सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version