पाक नेशनल एसेंबली कल स्पीकर चुनेगी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान नेशनल एसेंबली कल अपने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को चुनेगी। पीएमएल..एन के दो वरिष्ठ नेताओं ने इन पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि नेशनल एसेंबली के सचिव ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन (पीएमएल..एन) के उम्मीदवार सरदार अयाज सादिक को स्पीकर पद के […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान नेशनल एसेंबली कल अपने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को चुनेगी। पीएमएल..एन के दो वरिष्ठ नेताओं ने इन पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि नेशनल एसेंबली के सचिव ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन (पीएमएल..एन) के उम्मीदवार सरदार अयाज सादिक को स्पीकर पद के लिए और मुर्तजा जावेद अब्बासी को डिप्टी स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. सादिक नेशनल एसेंबली में एनए..122 लाहौर जबकि अब्बासी एनए..18 ऐबटाबाद सीट से नेशनल एसेंबली के लिए चुने गए थे.