पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने सैन्य बजट बढाने की मांग की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य बलों के लिए बजट में इजाफे की मांग की है ताकि नए हथियारों की खरीद की जा सके. बढोतरी की मांग जून महीने में आने वाले नए बजट से पहले के लिए की गई है. यह मांग उस वक्त की गई है जब सरकार बुनियादी ढांचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 2:31 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य बलों के लिए बजट में इजाफे की मांग की है ताकि नए हथियारों की खरीद की जा सके. बढोतरी की मांग जून महीने में आने वाले नए बजट से पहले के लिए की गई है. यह मांग उस वक्त की गई है जब सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और उर्जा संकट को कम करने की दिशा में अधिक पैसा खर्च करने का प्रयास कर रही है.

रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एयर वायस मार्शल अरशद कुदूस ने संवाददाताओं से कल कहा कि नये हथियारों की खरीद के लिए अधिक पैसे की जरुरत है. उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का करीब 43 फीसदी कर्मचारियों से जुडे खर्च पर होता है, जबकि 26 फीसदी अभियानों पर और 10 फीसदी असैन्य कार्यों के लिए होता है. शेष 21 फीसदी उपकरणों की सर्विसिंग और रखरखाव पर खर्च होता है.

Next Article

Exit mobile version