चीन:प्राथमिक विद्यालय के आठ छात्रों पर चाकू से हमला
बीजिंग : चीन के एक प्राथमिक विद्यालय में आज एक हमलावर ने आठ छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर है. आधिकारिक ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने स्थानीय सरकार के हवाले से कहा कि चेन उपनाम वाले 35 वर्षीय संदिग्ध हमलावर हुबेइ प्रांत के माचेंग के एक स्कूल में घुस गया […]
बीजिंग : चीन के एक प्राथमिक विद्यालय में आज एक हमलावर ने आठ छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर है. आधिकारिक ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने स्थानीय सरकार के हवाले से कहा कि चेन उपनाम वाले 35 वर्षीय संदिग्ध हमलावर हुबेइ प्रांत के माचेंग के एक स्कूल में घुस गया और उसने रसोई वाले चाकू से छात्रों पर हमले किये. पुलिस ने चेन को मौके से ही पकड लिया और घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.