न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रभावशाली संपादक ऑर्थर गेल्ब का निधन

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क टाइम्स के जाने-माने संपादक आर्थर गेल्ब का कल 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गेल्ब के पत्रकारिता के कौशल ने दशकों तक न्यूयार्क टाइम्स को निखारने में अहम भूमिका निभाई. मेट्रोपोलिटन ओपेरा के महाप्रबंधक पीटर क्लार्क ने बताया कि गेल्ब का निधन हो गया है. मेट्रोपॉलिटन ओपेरा में गेल्ब के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 12:55 PM

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क टाइम्स के जाने-माने संपादक आर्थर गेल्ब का कल 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गेल्ब के पत्रकारिता के कौशल ने दशकों तक न्यूयार्क टाइम्स को निखारने में अहम भूमिका निभाई. मेट्रोपोलिटन ओपेरा के महाप्रबंधक पीटर क्लार्क ने बताया कि गेल्ब का निधन हो गया है.

मेट्रोपॉलिटन ओपेरा में गेल्ब के पुत्र पीटर गेल्ब महाप्रबंधक हैं. क्लार्क ने हालांकि गेल्ब के निधन के कारण के बारे में नहीं बताया किंतु पीटर गेल्ब ने बताया कि आघात की वजह से उनके पिता का देहांत हुआ. अखबार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ऑर्थर गेल्ब ने 1944 में कॉपी बॉय के रुप में न्यूयॉर्क टाइम्स में अपने सफर की शुरुआत की और 1989 में सेवानिवृत्त होने से पहले वे अखबार के प्रबंध संपादक बने.

साथ ही गेल्ब अपने समय के एक प्रभावी कला लेखक और महानगर संपादक रहे. पुलिस व्यवस्था में भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर करने के लिए वे जाने जाते थे. समाचार कक्ष में अपने नेतृत्व में स्पोर्ट्स मंडे और साइंस टाइम्स जैसे अन्य दैनिक परिशिष्टों को स्थापित करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.

Next Article

Exit mobile version