बान की मून को उम्मीद, सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होंगे मोदी
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून को बडी उम्मीद है कि भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल होने वाली महासभा की बैठक (खासकर जलवायु परिवर्तन पर होने वाले सम्मेलन) में शामिल होंगे. बान के प्रवक्ता स्टीफेन डुजेरिक से कल जब संयुक्त […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून को बडी उम्मीद है कि भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल होने वाली महासभा की बैठक (खासकर जलवायु परिवर्तन पर होने वाले सम्मेलन) में शामिल होंगे.
बान के प्रवक्ता स्टीफेन डुजेरिक से कल जब संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा मोदी से बात किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, हम उम्मीद करेंगे कि मोदी महासभा में आयेंगे और खासतौर पर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शामिल होंगे. डुजेरिक ने कहा, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत को एक बड़ी भूमिका निभानी है और महत्वपूर्ण योगदान देना है. हम उन्हें सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में देखने की उम्मीद करते हैं.
बान ने कई सप्ताहों तक चले आम चुनावों का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए भारत सरकार, उसकी जनता और राजनैतिक दलों की सराहना पिछले सप्ताह की थी. इन चुनावों में मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बान ने कहा था कि भारत में चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के रुप में पहचाने जाने के पूरी तरह से योग्य है.
मोदी ने विश्व भर के नेताओं की ओर से आए बधाई संदेशों के प्रति आभार जताते हुए ट्वीट किए थे. एक ट्वीट में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की ओर से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए कहा था, भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने लंबे और गौरवांवित संबंध को महत्व देता है. हम संयुक्त राष्ट्र को अपना सक्रिय योगदान देना और वैश्विक शांति एवं विकास के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.