पिछले 24 घंटे में 16 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए :अधिकारी
काबुल: अफगानिस्तान में चरमपंथियों ने एक दिन में 16 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है जबकि सुरक्षा बल दूसरे दौर के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं.उप प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जान रासोलयर ने एएफपी को बताया कि दक्षिणी प्रांत जबुल के ग्रामीणों ने मंगलवार को आठ स्थानीय पुलिसकर्मियों का सिर कटा शव पाया जिन्हें दो […]
काबुल: अफगानिस्तान में चरमपंथियों ने एक दिन में 16 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है जबकि सुरक्षा बल दूसरे दौर के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं.उप प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जान रासोलयर ने एएफपी को बताया कि दक्षिणी प्रांत जबुल के ग्रामीणों ने मंगलवार को आठ स्थानीय पुलिसकर्मियों का सिर कटा शव पाया जिन्हें दो हफ्ते पहले बंधक बना लिया गया था.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के शव नवबहार जिले में बरामद किए गए और शवों को लाने की व्यवस्था की गई है. इन लोगों का मंगलवार को सिर कलम किया गया था.जबुल के उप पुलिस प्रमुख गुलाम जिलानी फराही ने बताया कि पुलिसकर्मियों को पहले गोली मारी गई और फिर उनका सिर कलम किया गया. अफगान पुलिस पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार तालिबान आतंकवादी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.