संरक्षण विवाद पर भारतीय मूल की मां ने ली बेटे की जान

लंदन: ब्रिटेन में पिछले दिनों अपने चार वर्षीय बेटे के साथ मारी गयी भारतीय मूल की मां के बारे में माना जा रहा है कि बच्चे के पिता से संरक्षण को लेकर लडाई के बाद उसने जानबूझकर आग लगायी थी. जमना जोशी और मोक्ष जय जोशी की 8 मई को लीवरपूल शहर में घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 6:09 PM

लंदन: ब्रिटेन में पिछले दिनों अपने चार वर्षीय बेटे के साथ मारी गयी भारतीय मूल की मां के बारे में माना जा रहा है कि बच्चे के पिता से संरक्षण को लेकर लडाई के बाद उसने जानबूझकर आग लगायी थी.

जमना जोशी और मोक्ष जय जोशी की 8 मई को लीवरपूल शहर में घर में आग लगने से मौत हो गयी थी. पुलिस ने पुष्टि की है कि आग भडकाने वाली चीज का इस्तेमाल हुआ तथा ‘किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता के सबूत नहीं’ हैं. जय के पिता परेश पटेल को जय का संरक्षण मिला था और इस पर सहमति बनी थी कि छुट्टियों में वह उसे ले जा सकती हैं.

आग के समय जय ढाई सप्ताह से अपनी मां के साथ था और स्कूल नहीं गया था. पटेल ने दावा किया कि ‘कुछ मनौवैज्ञानिक समस्याएं’ थी और यह जानती थी कि अदालती आदेश के कारण जय को लौटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Next Article

Exit mobile version