115 साल की उम्र में जेरालीन पकड़ती हैं मछलियां
वाशिंगटन:अमेरिका की सबसे बूढ़ी महिला जेरालीन टैली बीते शुक्र वार को 115 साल की हो गयीं. दो शताब्दियों का मंजर देख चुकी जेरालीन अपना जन्मदिन अपनी बेटी, कुछ दोस्त और रिश्तेदारों के साथ अगले दो-तीन दिनों में मिशिगन के एक चर्च में मनाएंगी. जेरेन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप के अनुसार 23 मई 1899 को पैदा हुई जेरालीन […]
वाशिंगटन:अमेरिका की सबसे बूढ़ी महिला जेरालीन टैली बीते शुक्र वार को 115 साल की हो गयीं. दो शताब्दियों का मंजर देख चुकी जेरालीन अपना जन्मदिन अपनी बेटी, कुछ दोस्त और रिश्तेदारों के साथ अगले दो-तीन दिनों में मिशिगन के एक चर्च में मनाएंगी. जेरेन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप के अनुसार 23 मई 1899 को पैदा हुई जेरालीन टैली दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा उम्र की महिला हैं.
पहली जापान की मिसाओ ओकावा हैं जो 116 साल की हैं. जेरालीन से जब कोई यह पूछता है कि उनके स्वास्थ का राज क्या है? तो वे कहती हैं कि सब ईश्वर के हाथ में है, उसकी कृपा है. उन्होंने डेटरॉयट फ्री प्रेस को बताया, इसमें मैंने कुछ नहीं किया. जेरालीन का जन्म ज्यॉर्जिया के मॉनट्रोस शहर में हुआ था.
1935 में वे मीशिगन आकर रहने लगीं. जेरालीन के पति की मौत 1988 में हो गयी थी. उनके साथ उनकी 76 साल की बेटी थेलमा होलोवे रहती हैं, जो अपनी मां का पूरा ख्याल रखती हैं. परिवार की और भी कई पीढ़ियां हैं, जो उनके आसपास ही रहती हैं. इस उम्र में भी जेरालीन को मछली पकड़ने में बहुत आनंद आता है. इससे उनके अच्छे स्वास्थ का भी पता चलता है. जेरालीन एक वॉकर की मदद से चलती हैं.