ओबामा सैनिकों से मिलने अचानक पहुंचे अफगानिस्तान

बगराम एयर फील्ड : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफगानिस्तान में अपनी सेवाएं दे रहे अमेरिकी सैनिकों से मिलने के लिए आज रात गुपचुप तरीके से यहां पहुंच गए.वायुसेना का विमान वाशिंगटन से यहां पहुंचा जो अफगानिस्तान में अमेरिका का मुख्य अमेरिकी अड्डा है. ओबामा का यहां अमेरिकी अड्डे पर कुछ घंटे बिताने का कार्यक्रम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 9:31 AM

बगराम एयर फील्ड : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफगानिस्तान में अपनी सेवाएं दे रहे अमेरिकी सैनिकों से मिलने के लिए आज रात गुपचुप तरीके से यहां पहुंच गए.वायुसेना का विमान वाशिंगटन से यहां पहुंचा जो अफगानिस्तान में अमेरिका का मुख्य अमेरिकी अड्डा है.

ओबामा का यहां अमेरिकी अड्डे पर कुछ घंटे बिताने का कार्यक्रम है. उनकी राष्ट्रपति हामिद करजई से मिलने के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जाने की कोई योजना नहीं है. ओबामा की यह औचक यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और नाटो ने अपने ज्यादातर सैन्यबल को साल के आखिर तक तय समयसीमा से पहले वापस बुला लिया है.

Next Article

Exit mobile version