पाकिस्तान ने 151 भारतीय कैदियों को भारत के सुपुर्द किया
लाहौर: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने के मौके पर पाकिस्तानी जेलों से रिहा किए गए 151 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान ने आज वाघा सीमा पर भारत के अधिकारियों के सुपर्द कर दिया. कराची के मलीर जेल से 59 और हैदराबाद की नारा जेल से 92 भारतीय कैदियों […]
लाहौर: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने के मौके पर पाकिस्तानी जेलों से रिहा किए गए 151 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान ने आज वाघा सीमा पर भारत के अधिकारियों के सुपर्द कर दिया.
कराची के मलीर जेल से 59 और हैदराबाद की नारा जेल से 92 भारतीय कैदियों को रिहा किया गया है. इनमें 150 मछुआरे और एक अन्य कैदी है. यह कैदी गलती से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था. इन लोगों को कराची से बस के जरिए वाघा सीमा लाया गया था. उन्हें सीमा सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया.
पाकिस्तान रेंजर्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इन लोगों के कागजात देखने के बाद इन्हें भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.’’ पाकिस्तानी जेल से रिहा हुए मछुआरे दापू तेजा ने कहा, ‘‘मैंने नग से जुडा काम सीखा. मैंने कंगन, पायल और हार बनाएं. मुङो हर वस्तु के लिए 60 रुपये मिलते थे.’’
तेजा उस पोत पर सवार थे जो सात महीने पहले कथित तौर पर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था.उन्होंने कहा कि पोत पर सात लोग सवार थे, लेकिन पाकिस्तान तटरक्षक बल ने सिर्फ चार लोगों को गिरफ्तार किया. नांजी सोमा नामक एक अन्य मछुआरे ने कहा, ‘‘मैं एक अशिक्षित व्यक्ति हूं जो मछली पकडने का काम कर सकता हूं. मेरा बेटा यह काम नहीं करेगा. वह 10 साल का है और स्कूल जाता है.’’