10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता मलेशिया विमान, नया उपग्रहीय डेटा जारी

कुआलालंपुर : मलेशिया ने लापता एमएच 370 विमान का मार्ग का निर्धररण करने वाला अपरिष्कृत उपग्रहीय डेटा जारी किया. विमान में सवार पांच भारतीय सहित 239 लोगों के परिजन ने डेटा जारी करने की मांग की थी. देश के नागरिक उड्डयन विभाग (डीसीए) ने ब्रिटिश उपग्रहीय कंपनी इनमरसैट से मिला अपरिष्कृत डेटा जारी किया जिसका […]

कुआलालंपुर : मलेशिया ने लापता एमएच 370 विमान का मार्ग का निर्धररण करने वाला अपरिष्कृत उपग्रहीय डेटा जारी किया. विमान में सवार पांच भारतीय सहित 239 लोगों के परिजन ने डेटा जारी करने की मांग की थी.

देश के नागरिक उड्डयन विभाग (डीसीए) ने ब्रिटिश उपग्रहीय कंपनी इनमरसैट से मिला अपरिष्कृत डेटा जारी किया जिसका उपयोग लापता मेलशियाई एयरलाइन बोइंग 777-200 के मार्ग निर्धारण के लिए किया गया था. विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, इंमरसत और डीसीए डेटा संचार लॉग जारी करने और विश्लेषण के तकनीकी विवरण ?के लिए काम कर रहे हैं.विभाग ने बताया कि कार्यवाहक परिवहन मंत्री हाशिमुद्दीन हुसैन के निर्देशों के तहत 47 पन्नों के आंकडों जारी किये गये जिनमें महत्वूपूर्ण ब्यौरे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें