ईरानी अदालत ने जुकेरबर्ग को निजता के मुद्दे पर तलब किया

तेहरान : ईरान के एक न्यायाधीश ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकेरबर्ग को तलब कर इन आरोपों का जवाब देने को कहा है कि कंपनी के एप्लीकेशन ने लोगों की निजता का हनन किया है. यह मामला ईरानी नरमपंथियों और कट्टरपंथियों के बीच दरार को रेखांकित करता है. नरमपंथी इंटरनेट पर कम प्रतिबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 7:20 AM

तेहरान : ईरान के एक न्यायाधीश ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकेरबर्ग को तलब कर इन आरोपों का जवाब देने को कहा है कि कंपनी के एप्लीकेशन ने लोगों की निजता का हनन किया है. यह मामला ईरानी नरमपंथियों और कट्टरपंथियों के बीच दरार को रेखांकित करता है. नरमपंथी इंटरनेट पर कम प्रतिबंध की मांग करते हैं जबकि कट्टरपंथी अधिक प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं.

आइएसएनए समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक फार्स प्रांत स्थित अदालत ने आदेश के मुताबिक जुकेरबर्ग को अभियोजक के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. क्षतिपूर्ति की रकम अदा करनी होगी. ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल नेटवर्क तक पहुंच को ईरानी अधिकारी नियमित रुप से बाधित करते रहते हैं.

एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने आइएसएनए को बताया कि निजता के हनन और व्हाट्स एप तथा इंस्टाग्राम से होने वाली समस्याओं के बारे में कुछ देशवासियों की शिकायत के बाद न्यायपालिका के अधिकारियों ने इन दोनों साफ्टवेयरों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. फेसबुक का इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मालिकाना हक है. हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि निजता का कथित तौर पर क्या हनन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version