नाइजीरिया की सेना ने अगवा की गयी स्कूली छात्राओं का पता लगाया

आबुजा:नाइजीरिया की सेना ने बोको हरम की ओर से अगवा की गयी लगभग 300 स्कूली छात्राओं का पता लगा लिया है, लेकिन उसे डर है कि उन्हें छुड़ाने के प्रयास में आतंकी कहीं उनकी हत्या न कर दें. एयर मार्शल एलेक्स बडेह ने सेना की आलोचना कर रहे प्रदर्शनकारियों से सोमवार को कहा कि नाइजीरियाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 7:31 AM

आबुजा:नाइजीरिया की सेना ने बोको हरम की ओर से अगवा की गयी लगभग 300 स्कूली छात्राओं का पता लगा लिया है, लेकिन उसे डर है कि उन्हें छुड़ाने के प्रयास में आतंकी कहीं उनकी हत्या न कर दें. एयर मार्शल एलेक्स बडेह ने सेना की आलोचना कर रहे प्रदर्शनकारियों से सोमवार को कहा कि नाइजीरियाई सेना लड़कियों को बचा सकती है, लेकिन उनकी हत्या की आशंका से कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने यह बात राजधानी आबुजा में रक्षा मंत्रलय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों से कही. यह पूछने पर कि लड़कियां कहां हैं, बडेह ने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया.

बोको हरम से प्रस्तावित बातचीत स्थगित
बडेह भीड़ से कहा,‘हम अपनी लड़कियों को वापस लाना चाहते हैं, मैं आपसे कह रहा हूं कि हम लोग ऐसा कर सकते हैं. हमारी सेना ऐसा कर सकती है, लेकिन जहां उन्हें रखा गया है, क्या हम वहां सेना के साथ जा सकते हैं?’ सवाल का जबाव लोगों ने ‘नहीं’ में दिया. बडेह ने पूछा अगर हम वहां सेना के साथ जायेंगे तो क्या होगा?’ प्रदर्शनकारियों ने जबाव दिया, ‘वे मारी जायेंगी’. इस मामले से निपटने का एकमात्र रास्ता बातचीत है, लेकिन वार्ताकारों के एक करीबी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह बोको हरम सदस्यों के साथ बातचीत तय हुई थी, लेकिन अंतिम क्षणों में राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने इसे स्थगित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version